Ghatshila. मऊभंडार के स्पोट् र्स क्लब मैदान में 30वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई. रविवार को खेले गये मैच में वीबी इलेवन घाटशिला ने रोनित इलेवन को 6 विकेट से हरा दिया. जानकारी के अनुसार, प्रतियोगिता में टॉस वीबी इलेवन की टीम ने जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. रोनित इलेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 50 रन बनाये. अजहर ने एक छक्के की मदद से 15 और मोहित ने एक चौके की मदद से 10 रन बनाये. गेंदबाजी करते हुए वीबी इलेवन के गेंदबाज निखिल ने तीन विकेट चटकाये. मंगलवार को पहला मैच एग्रिको वारियर्स जमशेदपुर और स्पोर्टिंग क्लब चाकुलिया के बीच होगा. वहीं, दूसरा मैच बहरागोड़ा किंग्स और आरआर स्पोर्टिंग भुइयांडीह के बीच खेला जायेगा.
Basuki Singh Memorial Cricket: वीबी इलेवन ने रोनित इलेवन को हराया, आज पहला मैच एग्रिको वारियर्स व स्पोर्टिंग क्लब, दूसरा मैच बहरागोड़ा किंग्स और आरआर स्पोर्टिंग भुइयांडीह के बीच होगा
Related tags :