
Jamshedpur. मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को मानगो गांधी मैदान में 440 बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया. झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित उन्नति का पहिया साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल का वितरण किया. मौके पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, मानगो नगर निगम के अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से लगातार युवा, महिला, छात्र को सीधे तौर पर लाभ देने का काम किया जा रहा है. साइकिल मिलने से अब छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी.

