Bihar Jamin Survey Latest News: भूमि सर्वेक्षण 2024 को लेकर बिहार के जमीन मालिकों के लिए एक राहत देने वाली खबर आई सामने. रैयत, भूमि सुधार व राजस्व विभाग की साइट से दस रुपया प्रति पेज का ऑनलाइन भुगतान कर प्राप्त कर सकते हैं खतियान की अभिप्रमाणित प्रति.
Bihar Jamin Survey News: भूमि सर्वेक्षण 2024 को लेकर मीडिया रिपोर्ट में एक राहत देने वाली खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते दिनों बिहार के रोहतास जिले की डीएम उदिता सिंह ने बताया कि रैयत, भूमि सुधार व राजस्व विभाग की साइट से खतियान की अभिप्रमाणित प्रति प्राप्त कर सकते हैं.इसके लिए उन्हें प्रति पेज दस रुपये ऑनलाइन भुगतान करना होगा. इसके लिए किसी से मदद भी लेने की जरूरत नहीं है. डीएम के इस बयान से पूरे जिले ही नहीं बल्कि दूसरे प्रदेश एवम दूसरे देश में निवास कर रहे बिहारवासियों को लाभ प्राप्त होगा.