Bihar NewsCrime NewsJharkhand NewsSlider

BIHAR : अररिया में नेपाल और थाईलैंड की करेंसी बरामद, व्यवसायी से लूट में दो गिरफ्तार

अररिया. रानीगंज थाना पुलिस ने खाद व्यवसायी दिवाकर कुमार से हथियार का भय दिखाकर लूटे गए 40 हजार रुपये और मोबाइल मामले में पुलिस ने खुलासा कर लेने का दावा किया है.पुलिस ने मामले में दो बदमाशों को वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेकर गिरफ्तार किया है.लूटकांड के खुलासे को लेकर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया था,जिसके द्वारा घटना मे शामिल काला बलुआ के 30 वर्षीय आशीष कुमार पिता विद्यानंद पूर्वे और गोपालपुर वार्ड नंबर 13 के रहने वाले 25 वर्षीय चन्दन यादव को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से 45 सौ रुपये नगद,दो मोटर साइकिल,दो मोबाइल फोन, ड्राइविंग लाइसेंस,डेबिट कार्ड, आधार कार्ड सहित नेपाल और थाईलैंड के करेंसी को बरामद किया.घटना मे शामिल अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी एवं लूट की रकम की बरामदगी हेतु पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है.जानकारी रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने दी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now