Bihar NewsBreaking NewsSlider

Bihar Police: बिहार पुलिस के ‘सुपरकॉप’ और ‘सिंघम’ जैसे नामों से मशहूर शिवदीप लांडे का इस्तीफा नहीं हुआ स्वीकार, पटना में बनाये गये IG ट्रेनिंग, राकेश राठी बने पूर्णिया के नए IG

Patna. बिहार पुलिस विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. राज्य सरकार ने बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है. चर्चा में रहे पूर्णिया रेंज के आईजी शिवदीप लांडे का तबादला पटना कर दिया गया है, जबकि उनकी जगह 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश राठी को पूर्णिया रेंज का नया आईजी नियुक्त किया गया है. इस संबंध में गृह विभाग ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. बिहार पुलिस के ‘सुपरकॉप’ और ‘सिंघम’ जैसे नामों से मशहूर शिवदीप लांडे ने कुछ दिनों पहले भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा देने का फैसला किया था. उनके इस फैसले से कई लोग हैरान रह गए. ऐसी भी चर्चा शुरू हो गई थी कि शिवदीप लांडे राजनीति में एंट्री करना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि व निजी कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं और बिहार में रहकर ही काम करना चाहते हैं. हालांकि सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया और अब उनका तबादला पटना कर दिया गया है, जहां उन्हें आईजी ट्रेनिंग नियुक्त किया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now