

Patna : बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. सोमवार को पटना के विक्रम में दो अज्ञात बाइक सवारों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मझौली-सिंघाड़ा मार्ग पर दोनों युवकों के शव बरामद हुए. यह घटना एक नर्स और उसकी बेटी की हत्या के ठीक बाद हुई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अपराध की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं.

इधर, बिहार में बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला. लालू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर कहा, “नीतीश बताएं कि शाम पांच बजे से पहले घर में घुसकर कितनी हत्याएं हो रही हैं?”
उन्होंने दावा किया कि नीतीश के शासनकाल में आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 65,000 हत्याएं हुई हैं. लालू ने कहा, “65,000 लोगों की हत्या! नीतीश-बीजेपी ने बिहार की कानून-व्यवस्था का दम निकालकर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया.”
लालू ने बिहार पुलिस पर भी निशाना साधा और उसे “भ्रष्ट, कामचोर और लापरवाह” करार दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसी पुलिस व्यवस्था पहले कभी नहीं देखी गई. बढ़ते अपराध और राजनीतिक बयानबाजी के बीच जनता में डर और आक्रोश बढ़ रहा है. पुलिस प्रशासन पर जल्द कार्रवाई का दबाव है.
