

Vaishali : वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड में निगरानी टीम ने बड़ा भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) नीलम कुमारी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोप है कि नीलम कुमार ने आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर यह रिश्वत मांगी थी.

विशेष टीम का गठन
पीड़ित व्यक्ति ने इस संबंध में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत की जांच के बाद मामला सही पाया गया, जिसके बाद DSP के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई शुरू की गई. आज यानी सोमवार को निगरानी की टीम ने नीलम कुमारी के आवास और कार्यालय पर जाल बिछाया. जैसे ही आरोपी ने अपने ड्राइवर के माध्यम से 20 हजार रुपये रिश्वत स्वीकार की, टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पटना भेजा गया
गिरफ्तारी के बाद नीलम कुमारी और उसके ड्राइवर को आगे की पूछताछ के लिए पटना भेज दिया गया है. DSP ने मीडिया को बताया कि शिकायत मिलने और जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है. इस गिरफ्तारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
