Jamshedpur. बिरसानगर थाना कांड संख्या 66/21 का प्राथमिकी अभियुक्त (1) कीर्तन गोप पिता स्व० नकुल गोप पता मोहरदा बस्ती, ओड़िया स्कूल के पास, थाना बिरसानगर जिला पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर जो पिछले 5 महीनों से अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए पूरे परिवार के साथ फरार चल रहा है, आज 4.1.2025 को माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया इश्तेहार को पड़ोसियों ,स्थानीय लोगों के समक्ष पारंपरिक तरीके से तमिला कराया गया.
ज्ञातव्य हो कि उक्त कांड वादिनी मधुमिता दास के द्वारा अभियुक्त कीर्तन दास एवं उनके भाइयों के विरुद्ध जमीन की खरीद बिक्री कर रुपयों की ठगी के आरोप में माननीय न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया गया है.
.
Related tags :