Crime NewsJharkhand NewsSlider

Ranchi’ भाजपा का बोर्ड कार में लगा घूम रहे युवक वाहन जांच के दौरान दारोगा से उलझे, कर दी पिटाई, थाना में भी काटा बवाल

Ranchi: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति (अनुसूचित जनजाति मोर्चा) का बोर्ड कार में लगा कर घूम रहे दो युवकों ने लालपुर थाना के दारोगा अजय कुमार दास की पिटाई कर दी. मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में रविरंजन लकड़ा और विनोद लकड़ा शामिल हैं. आरोपियों के नशे में होने की भी बात सामने आयी है. दर्ज केस के अनुसार, एएसआइ सुनील मुर्मू छह सितंबर की रात 10 बजे आरक्षी विजय कुमार के साथ गश्ती पर थे. वह पीसीआर में तैनात सुराई मुर्मू के साथ न्यूक्लियस मॉल के पास देर रात 1.10 बजे वाहन चेकिंग कर रहे थे.

इसी दौरान एक सफेद रंग की कार लालपुर चौक की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी, जिसे चेकिंग के लिए रोका गया. कार के आगे बोर्ड में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य (अनुसूचित जनजाति) का बोर्ड लगा था. कार के चालक से ड्राइविंग लाइसेंस और पार्टी का बोर्ड लगाने से संबंधित डीटीओ से निर्गत अनुमति पत्र मांगा गया. दोनों युवक खुद को राजनीतिक पार्टी का कार्यकर्ता बताते हुए गाली- गलौज करते हुए दो मिनट में वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे. प्राथमिकी के अनुसार इसके बाद सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करते हुए कहने लगे कि हम आदिवासी हैं.

अभी आदिवासी समाज को इकट्ठा करके चक्का जाम करा देंगे. इसके बाद दोनों को किसी तरह नियंत्रण में लाकर थाना लाया गया. थाना में ओडी ड्यूटी में तैनात सब-इंस्पेक्टर ने दोनों युवकों से जब नाम और पता बताने के लिए कहा, तो यहां भी दोनों पुलिसकर्मियों से गाली- गलौज करने लगे. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, आरोपियों के पास गलत तरीके से तैयार किये गये जमीन के कागजात और सादा स्टांप पेपर भी बरामद हुआ है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now