

Ranchi. पलामू जिले के पांकी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ शशिभूषण मेहता को दिल्ली स्थित झारखंड भवन में कमरा नहीं मिला. इससे वह नाराज हो गए. इसके बाद वे रिसेप्शन के पास धरने पर बैठ गए. मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने नाम से दो कमरा बुक कराया था. बुकिंग कंफर्म भी कराया. जब वे झारखंड भवन पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि कोई कमरा खाली नहीं है. उनके नाम से केवल एक ही कमरा है.

इससे वह नाराज हो गए. पांकी विधायक वहीं रिसेप्शन के सामने बैठ गए. अपना सामान भी वहीं रख दिया. इसके बाद टिफिन खोल कर खाना शुरू कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक शशिभूषण मेहता ने इसे अपमानजनक बताया. उन्होंने इस बात की शिकायत चीफ सेक्रेटरी से लेकर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष तक कर दी है. विधायक शशिभूषण मेहता ने आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड भवन में जिस प्रकार से उन्हें अपमानित किया गया, वह राज्य के विधायकों के लिए उपयुक्त नहीं है.
