
Jamshedpur. भाजपा ने भारत के संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित मेरा संविधान मेरा अभिमान के तहत गुरुवार को भालुबासा हरिजन बस्ती में गोष्ठी का आयोजन किया. इस दौरान 117 से अधिक लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलायी गयी. भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष परेश मुखी की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी का संचालन जिला संयोजक पवन अग्रवाल तथा महामंत्री संजीव सिंह ने किया. इस अवसर पर राकेश मुखी, सुभाष मुखी, सुशील मुखी, मुजीम मुखी समेत अन्य काफी सदस्य उपस्थित थे.
