Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

भाजपा बूथ केंद्रित सदस्यता अभियान को और तेज करेगी, रांची में अभियान की समीक्षा

रांची. प्रदेश भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मंगलवार को संगठन पर्व सदस्यता अभियान के लिए प्रांतीय और जिला टोली की बैठक प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में संगठन महापर्व सदस्यता अभियान के संयोजक राकेश प्रसाद ने कहा कि पिछले 22 दिसंबर से प्रारंभ भाजपा का सदस्यता अभियान तेज गति से चल रहा है. प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर टॉप फाइव में लाने के लिए कार्यकर्ता लगातार ऑनलाइन सदस्यता कर रहे हैं. भाजपा का गांव और शहर सभी जगह बड़ा जनाधार है. राज्य के सभी 29 हजार से अधिक बूथों पर पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और बूथ समिति है.

राकेश ने कहा कि भाजपा फिर से बूथ केंद्रित सदस्यता अभियान चला रही है. सभी बूथों पर अधिक से अधिक सक्रिय सदस्य बनाने की योजना है. भाजपा का केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व सबका साथ, सबका विकास के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए सर्व स्पर्शी, सर्वव्यापी और सर्व समावेशी भाजपा के निर्माण के लिए कटिबद्ध है. प्रदेश के सभी जिलों में हाट, बाजार, चौक-चौराहे, सार्वजनिक स्थलों पर विशेष कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा.

कैंपों में आम जनता की भागीदारी और उत्साह बढ़-चढ़कर देखी जा रही है. पार्टी के सभी प्रदेश से लेकर बूथ स्तर के पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी देकर सदस्यता अभियान को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं. जहां मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं है, उस स्थान पर मैनुअल रसीद के माध्यम से सदस्यता के लिए निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश भाजपा संगठन पर्व में अपने समर्थकों के माध्यम से एक मजबूत भाजपा बनाने में सफल होगी. 15 जनवरी के बाद प्रदेश में सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी.

कार्यक्रम में रोशनी खलखो, पूर्व सांसद घूरन, डॉ रविंद्र कुमार, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री सह सांसद प्रदीप वर्मा, प्रदेश पदाधिकारी बालमुकुंद सहाय सहित जिले की सदस्यता अभियान टोली के संयोजक और सह संयोजक उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now