Breaking NewsFeatured

बोकारो स्टील सिटी नेशनल सिक्योरिटी एंड एंटी करप्शन क्राइम कार्यालय में हुई बैठक।

बोकारो स्टील सिटी नेशनल सिक्योरिटी एंड एंटी करप्शन क्राइम कार्यालय में हुई बैठक।
बोकारो स्टील सिटी स्थित सेक्टर – 2/A के आवासीय कार्यालय में नेशनल सेक्युरिटी एंड एंटीकरप्शन क्राइम प्रिवेंटिव ब्रिगेड की तरफ से प्रदेश कमिटी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्री पी एन तिवारी की अध्यक्षता में की हुई । जिसे संचालन राजेश्वर कुमार ने की। बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों से जमशेदपुर से काफी पदाधिकारी शामिल हुए।प्रदेश महामंत्री श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि कोविंद 19 महामारी फैलने के बाद घरेलू हिंसा चोरी ,छिनतई ,बलात्कार , आत्महत्याएं जैसे बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाना बहुत ही मुश्किल हो गया है ।इसे रोकने के लिए नेशनल सेक्युरिटी एंड एंटीकरप्शन क्राइम प्रवेंटिव ब्रिगेड पुलिस प्रशासन के साथ लगातार प्रयासरत है। संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मीरा तिवारी ने कहा कि हमारी प्रदेश कमिटी और जिला के पदाधिकारी प्रशासन के साथ मिलकर राज्य और शहर में हो रहें अपराधो जैसे चोरी डकैती दुष्कर्म छेड़खानी और भ्रष्टाचार जैसे अपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने में सहयोग करेगी। जिसके लिए जगह जगह संगोष्ठि और बैठके की जा रही है। हमलोगों का प्रयास है कि अपराधी कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो चाहे जितना भी पैरवीकार हो उनको सलाखों के पीछे करना और पीड़ित को न्याय दिलाना ही संगठन का उद्देश्य है। इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष रमाशंकर पांडेय,शशि आचार्य,मुन्ना दुबे ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में संयुक्त महामंत्री जय शर्मा, कुमार आदित्य, सचिव शशि आचार्या, राखी कौर , हेमा नूतन खालको, सुनील कुमार तिवारी, सुबोध कुमार दुबे, तथा अनेक प्रदेश और जिला के पदाधिकारी सम्मिलित हुए कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सभी का स्वागत किया गया और आई कार्ड भी दिया गया जिससे कार्य करने में सुविधा हो। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए संगठन और प्रशासन मिलकर लगातार प्रयासरत हैं देखना अब यह है कि इसका कितना असर पड़ता है।
ए के मिश्र।

Share on Social Media