Jharkhand NewsNational NewsSlider

Bolani ‘Sail Mines’: सेल प्रबंधन से मिला आश्वासन, बोलानी ठेका मजदूर संघ का अनिश्चितकालीन आंदोलन खत्म

Kiriburu.सेल के बोलानी लौह अयस्क खदान प्रबंधन के खिलाफ बोलानी ठेका मजदूर संघ का 20 अगस्त से जारी अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रबंधन से वार्ता के बाद 29 अगस्त को समाप्त हो गया. बोलानी ठेका मजदूर संघ के अध्यक्ष कमलापति यादव ने बताया कि प्रबंधन ने एक माह का समय मांगा है, ताकि वह सेल के निदेशक स्तर के अधिकारियों से बात कर उसका समाधान निकाल सके. हमारी मांगों में बोलानी खदान में होने वाली तमाम नौकरी में भेदभाव नहीं कर शत-प्रतिशत स्थानीय बेरोजगार युवाओं और ठेका मजदूरों को नौकरी देने, खदान में काम करने वाले तमाम ठेका मजदूरों को रात्रि पाली भत्ता, धूल-कण भत्ता, पूरे परिवार को चिकित्सा सुविधा, आवास अथवा आवास भत्ता, बोलानी खदान गेट के बगल में पानपोस से जो फाइंस मंगाकर स्टॉक किया गया है, बिना लीज के अवैध रूप से चल रहे 600 टीपीएच का क्रशर मशीन को बंद करना आदि मांगें शामिल हैं. इस वार्ता में बोलानी के सीजीएम जयदेव चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (पीएंडए) विजय केबिन घोष, मजदूर नेता कमलापति यादव, गोरांगो मुंडा आदि शामिल थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now