

Jamshedpur. हजरत मोहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाइश (जन्मदिन) के मौके पर सोमवार को जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. मानगो से निकलकर जुलूस-ए-मोहम्मदी साकची आमबगान पहुंचा, इसके बाद धातकीडीह पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गया. भारी बारिश के बीच बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इस जुलूस में शामिल हुए. इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया. करीब सात किलोमीटर का सफर जुलूस में शामिल लोगों ने 3.30 घंटे में पूरा किया. सभी जुलूस साकची आमबगान ईदगाह पहुंचा और फिर यहां से साकची गोलचक्कर, स्ट्रेट माइल रोड, जुस्को ऑफिस गोलचक्कर होते हुए धातकीडीह सेंट्रल मैदान पहुंचा. इस दौरान धातकीडीह के मक्का मसजिद में जोहार की नमाज की दो जमातें हुई. दोपहर एक बजे और दोपहर 2.30 बजे जमात हुई. दूसरी जमात सभा की समाप्ति के बाद हुई. जुलूस के दौरान यातायात पुलिस सक्रिय रही.

