Bihar NewsCrime NewsSlider

BPSC : बीपीएससी अभ्यर्थियों को उकसाने के घेरे में आये प्रशांत किशोर, पार्टी अध्यक्ष 700 के खिलाफ एफआईआर

पटना. बीपीएससी अभ्यर्थियों को उकसाने के आरोप में जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर समेत 700 के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है. इसमें प्रशांत किशोर सहित कुल 21 लोगों को नामजद किया गया है. प्राथमिकी सरकारी आदेश की अवहेलना कर अनधिकृत रूप से लोगों की भीड़ इकट्ठा कर उन्हें उकसाने और विधि–व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के आरोप में दर्ज की गई है.

प्राथमिकी के संबंध में जिला प्रशासन ने कहा है कि 28 दिसंबर की शाम में जन सुराज पार्टी ने पटना के गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के सामने छात्र संसद के आयोजन की सूचना जारी की थी. कुछ घंटों के बाद पटना जिला प्रशासन ने नियमानुसार अस्वीकृत करते हुए आवेदक को ससमय सूचित कर दिया था. प्रशासन का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी 29 दिसंबर 2024 को प्रशांत किशोर ने गांधी मूर्ति के समीप अनधिकृत रूप से भीड़ को इकट्ठा कर उन्हें उकसाया और विधि–व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की.

जिला प्रशासन का यह भी आरोप है कि प्रदर्शनकारियों के साथ प्रशांत किशोर ने जेपी गोलंबर तक बिना अनुमति के जुलूस निकाला और सड़क जाम किया. इतना ही नहीं वहां पर कर्तव्य पर मुस्तैद दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ धक्का–मुक्की भी की. इन लोगों पर यह भी आरोप है कि भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा लगाए गए लाउड स्पीकर को भी इनलोगों ने क्षतिग्रस्त किया. प्रशासन द्वारा बार–बार अनुरोध करने के बाद भी इन लोगों ने प्रशासन के दिशा–निदेशों का उल्लंघन करते हुए लोक व्यवस्था को भंग किया.

इन पर दर्ज हुआ एफआईआर

मनोज भारती (अध्यक्ष जन सुराज पार्टी)
रह्मांशु मिश्रा, कोचिंग संचालक
निखिल मणि तिवारी
⁠सुभाष कुमार ठाकुर
⁠शुभम स्नेहिल
⁠प्रशांत किशोर (+2 बाउंसर)
⁠आनंद मिश्रा
⁠आर के मिश्रा (राकेश कुमार मिश्रा )
⁠विष्णु कुमार
⁠सुजीत कुमार (सुनामी कोचिंग)
सहित कुल 21 नामजद और 600–700 अज्ञात

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now