
कोलकाता. बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत अंतर्गत 145वीं बटालियन के जवानों ने उत्तर 24 परगना स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आइसीपी) पेट्रापोल में तस्करी की घटना को विफल करते हुए एक बांग्लादेशी यात्री को सोने के छह बिस्कुट के साथ पकड़ा. आरोपी का नाम मोहम्मद तारीकुल इस्लाम है, जो सोने के बिस्कुट को मलद्वार के जरिये शरीर में छिपाकर बांग्लादेश से भारतीय सीमा में घुसा था. जब्त किये सोने के बिस्कुट का वजन लगभग 700 ग्राम है और उनकी कीमत करीब 51.33 लाख रुपये आंकी गयी है.
इधर, भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे उत्तर 24 परगना के बागदा थानांतर्गत नलदूगाड़ी ग्राम में घुसपैठ करने के आरोप में 13 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही दो स्थानीय दलालों को पकड़ा गया है. आरोप है कि ये लोग मोटी रकम लेकर फर्जी पहचान पत्र बनाकर घुसपैठ करवाकर बांग्लादेशी नागरिकों को विभिन्न राज्यों में काम के लिए भेजते थे. दोनों दलालों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान तुहिन बाला और उसके सहयोगी आकाश के तौर पर हुई है. उनके घरों पर स्थानीय लोगों ने ताला लगा दिया है.




