

Jamahedpur. बर्मामाइंस थाना अंतर्गत भक्तिनगर में गुरुवार की रात ट्रांसपोर्टर छोटू राय के घर का अलमीरा खोलकर चोरों ने आठ लाख के गहने व 72 हजार रुपये नगद की चोरी कर ली. जिस वक्त घटना घटी छोटू राय परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे. शुक्रवार सुबह जब नींद खुली, तो छोटू राय व उनका परिवार अलमीरा व पीछे का गेट खुला देखा. चोरों ने चाभी का थैला और छोटू राय का एक कपड़ा आंगन में फेंक दिया था. अलमीरा के लॉकर से गहना का पूरा थैला ही गायब था. छोटू राय के अनुसार चोरों ने नशीले पदार्थ का स्प्रे मारकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर घर के पीछे की चहारदीवारी फांद कर अंदर घुसे थे. चहारदीवारी पर उनके चप्पल के निशान भी हैं. छोटू राय ने बताया कि उनका ट्रक चलता है. गुरुवार रात ही ट्रक का इंस्टॉलमेंट जमा करने के लिए रुंगटा माइंस कंपनी से 72 हजार रुपये लाये थे. आठ सितंबर को ट्रक की किस्त जमा करना था. अलमीरा के लॉकर में रखे थैला में सोने की चेन, मंगलसूत्र, झुमका, मांग टीका समेत अन्य कई गहने थे. गहनों की कीमत करीब आठ लाख रुपये होगी.

