Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Chaibasa accident: बाइक और स्कूटी में टक्कर, दो युवक घायल, एक को किया गया टीएमएच रेफर, नोवामुंडी जगन्नाथपुर मार्ग पर हुआ हादसा

Chaibasa. नोवामुंडी जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग में नोवामुंडी के ओवर ब्रिज में बाइक और स्कूटी के बीच जोरदार आमने सामने भिडंत हुई,जिसमें स्कूटी चालक सोमा पुरती (18) गंभीर रूप से जख्मी हो गया,जबकि स्कूटी के पीछे बैठे सुपाये को मामुली चोटें आयी है. दूर्घटना शनिवार सुबह 9:33 बजे की है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस निरीक्षक वासुदेव मुंडा और एस आई सिद्धेश्वर पुलिस जवानों के साथ घटना स्थल पर आये और टाटा स्टील का एम्बुलेंस बुलाकर घायल युवकों को टीएमएच नोवामुंडी ले जाकर इलाज हेतु भर्ती करवाया. दोनों घायल युवक इटरबालजोडी गाँव के रहने वाले हैं. इनमे सोमा की हालत काफी नाजुक हैं और उन्हें आईसीयू से टीएमएच जमशेदपुर रेफर किया गया. उन्हें तीन टंके लगे हैं और सिर फट गये हैं रक्तस्राव अधिक होने से वे बेहोश हो गये थे. बाइक टक्कर मारने के बाद मौके पर से फरार हो गये. पुलिस जांच पडताल में लगी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now