Chaibasa. जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत मानिकपुर गांव के पास सिलाइसाही से फुटबॉल मैच देख कर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को हाइवाने धक्का मार दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शुक्रवार शाम सात बजे की है. घटना के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़ कर भाग गया. जानकारी के अनुसार, कलाईयों निवासी दो मित्र गोना बोबोंगा (25) और रामो बाधुरिया (22) सिलाइसाही फुटबॉल मैच देखने एक बाइक पर सवार होकर गये थे.
मैच देख कर घर वापिस लौटने के क्रम में मानिकपुर नाला के सामने विपरीत दिशा की ओर से आ रहे हाइवा धक्का मारा. दोनों बाइक सवार दूर छिटक कर गिर गये. गोनो का सिर फट गया, उसके हाथ-पैर में अधिक चोट आयी. वहीं, रामों का पैर टूट गया. ग्रामीणों ने दोनों घायलों को चंपुआ अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. गोनो की गंभीर हालत देखते हुए उसे क्योंझर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.