Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Chaibasa Crime: कुमारडुंगी के बलंडिया में पिस्टल दिखा बाइक व 25 हजार रुपये की लूट, पुलिस ने आठ किमी तक किया पीछा, पर भाग निकले बदमाश

मझगांव. कुमारडुंगी प्रखंड के बलंडिया के तोरलो मोड़ मे पिस्टल दिखाकर बाइक के साथ 25 हजार रूपये की घटना को अंजाम दिया गया. घटना सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे की है. हाटगम्हारिया सप्ताहिक बाजार से बाजार कर लौट रहे व्यापारी गणपति यादव अपने साथियो के साथ वापस कुमारडुंगी लौट रहे थे, तभी अचानक से तोरलो मोड़ मे तीन बदमाशों द्वारा पीछा कर बाइक को धक्के मारकर गिरा दिया, फिर अचनाक से बदमाशों ने गणपति यादव नामक व्यापारी को सिर में मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद लूटपाट कर जंगल के रास्ते फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस को आनन फानन में फोन कर सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस जंगल के रास्ते 8 किलोमीटर तक चोरों का पीछा किया, पर बदमाश भाग निकले.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now