
Chaibasa. पश्चिमी सिंहभूम जिले में साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. चाईबासा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करलाजोड़ी गांव निवासी परमेश्वर पुरती के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 16.92 लाख रुपये उड़ा लिये. उन्होंने बताया है कि 10 नवंबर की रात मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने बताया कि जीवन पेंशन प्रमाण पत्र का डाटा अपडेट करना है. उसने पूछा कि कहां से बोल रहे हैं. उसने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया मुंबई के पेंशन विभाग से बात हो रही है.
उसने बताया कि आपके पेंशन जीवन प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक जानकारी जरूरी है. इसपर पीड़ित ने बैंक खाते व अन्य जानकारी उपलब्ध करा दी. इसके तुरंत बाद खाते से साइबर अपराधी ने 16.92 लाख रुपये की निकासी कर ली.




