Chaibasa आदि दुर्गोत्सव अमला टोला सार्वजनिन दुर्गा पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन समिति के संरक्षक उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रुंगटा ने किया. उन्होंने विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. साथ ही, माता रानी से सबके कल्याण की कामना की. इसके साथ ही बेलबरण का पूजन कार्य के साथ मां का बोधन, आमंत्रण एव अधिवास पूजन शुरू हुआ. वहीं बच्चों के बीच एसआर रुंगटा मेमोरियल चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मौके पर उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रुंगटा ने कहा कि दुर्गा पूजा कोई धार्मिक उत्सव नहीं है, बल्कि सामाजिक समरसता का प्रतीक है. कला और संस्कृति को उभारने का अवसर है. मां हम सभी को आशीर्वाद दें कि हम दुर्गा पूजा को और भव्यता से मनाएं.
इस अवसर पर समिति के तपन कुमार मित्रा, प्रभाष सरकार, त्रिशानु राय, गौतम सरकार, दिलीप अग्रवाल , देबनाथ सरकार, रतन डे दीप चटर्जी, भरत रुंगटा, निरुपम मित्रा , कार्तिक सरकार, वैभव बजाज, रुपक सेनगुप्ता, सुशांत चटर्जी, वैभव बजाज, आदित्य सरकार समेत अन्य मौजूद थे.
Chaibasa Durga puja: अमला टोला दुर्गा पूजा का मुकुंद रुंगटा ने उद्घाटन किया, बोले, सामाजिक समरसता का प्रतीक है दुर्गा पूजा
Related tags :