Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Chaibasa News: झींकपानी में कल्पना की सभा 28 सितंबर को, मंत्री दीपक बिरुवा ने की बैठक, बोले, महिलाओं को मिलने वाली सम्मान राशि से घबरा गयी है भाजपा

Chaibasa. विधायक कल्पना सोरेन 28 सितंबर को झींकपानी आयेंगी. यहां चांदीपी फुटबॉल मैदान में सभा को संबोधित भी करेंगी. यह जानकारी कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुवा ने गुरुवार को झींकपानी प्रखंड के जोड़ापोखर में गुरुवार को झामुमो की पंचायत स्तरीय बैठक में दी. इससे पूर्व मंत्री ने बैठक में शामिल होकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना लाकर महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है, लेकिन विपक्ष में बैठी भाजपा गलत प्रचार प्रसार कर कोर्ट की शरण में जाकर इसे बंद करने का षड्यंत्र रचने का प्रयास कर रही है. मंत्री ने कहा कि भाजपा महिलाओं को मिलने वाले सम्मान राशि से घबरा गयी है. इसलिए हमें भाजपा को दिखा देना है कि राज्य में महिलाओं को सम्मान देने के लिए झामुमो के एक-एक कार्यकर्ता साथ में खड़े हैं. भाजपा के किसी षड्यंत्र का शिकार महिलाओं को होने नहीं दिया जायेगा. महिलाओं के सम्मान और उनके हक को देखते हुए झामुमा की महिला नेत्रियों ने पूरे राज्य में महिलाओं को इसके बारे जानकारी देने के लिए मंईया सम्मान यात्रा निकाली है. पूरे राज्य का भ्रमण कर महिलाओं को इस योजना के बारे में जानकारी दे रही हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now