

Chaibasa. जिले में बंद खदानों को शुरू करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से ‘घंटा बजाओ, सरकार जगाओ’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है. 28 अगस्त को बड़ाजामदा में धरना- प्रदर्शन होगा. इसके लिए सोमवार को पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कई मंच व कार्यक्रम में बंद खदानों को खुलवाने का अनुरोध किया था. सरकार की इच्छा शक्ति व नेतृत्व की कमी के कारण एक भी खदान नहीं खोली गयी. यहां के लोग बेरोजगारी और पलायन को विवश हैं. सत्ता की खुमारी में सोयी हेमंत सरकार को घंटा बजा कर नींद से जगाने का वक्त आ गया है.

