Chaibasa. उत्पाद विभाग चाईबासा के सब-इंस्पेक्टर (दरोगा) प्रवीण चौधरी (58) की घर में हार्ट अटैक से माैत हो गयी. वे चाईबासा के छोटा नीमडीह में किराये के मकान में रहते थे. शनिवार को दोपहर करीब एक बजे उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी गयी. लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया. वे मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे. साथियों ने बताया कि उनका रांची में फ्लैट है. उनका पूरा परिवार रांची में ही रहता है. एक साल और नौकरी थी. वे एक साल पहले चाईबासा आये थे. हादसे की सूचना उनके परिजनों को दी गयी है. साथियों ने बताया प्रवीण की तबीयत सुबह ठीक ही थी.
Related tags :