
Chakardharpur. शहीद देवेंद्र माझी को मंगलवार को उनके बलिदान दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. चक्रधरपुर के पंप रोड स्थित सांसद जोबा मांझी के आवासीय परिसर में बने समाधि स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में उनके समर्थक, परिजन और स्थानीय नेता शामिल हुए. इस अवसर पर, शहीद की पत्नी सह सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी और उनके पुत्र सह मनोहरपुर के विधायक जगत माझी ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने देवेंद्र माझी की समाधि पर श्रद्धासुमन चढ़ाए और उनके आदर्शों को याद किया.
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सांसद जोबा मांझी और विधायक जगत माझी ने संयुक्त रूप से कहा कि देवेंद्र माझी के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. इस दौरान उदय मांझी, प्रदीप अग्रवाल, लखीराम हेम्ब्रम, टीपी सोरेन, दीपक माझी, कालीपद सोरेन, जगदीश नारायण चौबे, रामजीत हांसदा, संतोष मिश्रा, अजय नायक समेत बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे.

