Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Chakradharpur Accident :कार ने बाइक को मारी टक्कर, चक्रधरपुर मंडल के ADRM के वाहन चालक की मौत,

विमल खलखो रेलवे के टेक्नीशियन विभाग में थे कार्यरत, वर्तमान में विमल एडीआरएम का वाहन चला रहे थे

Chakradharpur. चक्रधरपुर मंडल के एडीआरएम के वाहन चालक की कार के धक्के से मौत हो गयी. घटना बुधवार रात करीब 10 बजे की है. हादसा चक्रधरपुर- चाईबासा मुख्य मार्ग पर पोटका के पास हुआ. एडीआरएम के वाहन चालक पोटका निवासी विमल खलखो बुधवार रात करीब 10 बजे बाइक सेड्यूटी से घर लौट रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार कार चक्रधरपुर की ओर से चाईबासा की ओर जा रही थी. इसी बीच कार ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. इससे बाइक सवार घायल अवस्था में सड़क पर गिर पड़ा.

आनन-फानन में घायल को रेलवे हास्पिटल में भर्ती किया गया. लेकिन जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना को अंजाम देने के बाद कार तेज रफ्तार से फरार हो रहा था, तभी उलीडीह मोड़ में स्थित बस पड़ाव में कार जा टकरायी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, लेकिन कार चालका बाल-बाल बच गया. घटनास्थल में कार को छोड़कर चालक फरार हो गया.

पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जाता है कि विमल खलखो रेलवे के टेक्नीशियन विभाग में कार्यरत थे. वर्तमान में विमल एडीआरएम का वाहन चला रहे थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now