Chakradharpur. चक्रधरपुर के बाझीकुसुम के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों में राम बोदरा और अमन बोदरा शामिल हैं. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना रविवार देर रात की है. चक्रधरपुर प्रखंड के पदमपुर गांव निवासी अमन बोदरा और उसका दोस्त जय बोदरा स्कूटी में सवार होकर मेला घूमने गए थे. देर रात्रि वापस स्कूटी में सवार होकर दोनों अपने घर पदमपुर लौट रहे थे, तभी बांझीकुसुम के पास शौच करने जा रहे राम बोदरा को स्कूटी से धक्का मार दिया. स्कूटी के धक्के से राम बोदरा और अमन बोदरा व जय बोदरा गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जांच के बाद चिकित्सक ने अमन बोदरा को मृत घोषित कर दिया.

गंभीर रूप से घायल बांझीकुसुम गांव निवासी राम बोदरा को सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया. जय बोदरा को अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था. लेकिन गंभीर रूप से घायल राम बोदरा की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल चाईबासा में हो गई. सदर थाना पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर सोमवार की सुबह अस्पताल आकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराया गया. इधर मृतक अमन बोदरा के शव को चक्रधरपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
