
Chakradharpur. चक्रधरपुर से भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण सामड चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को भाजपा कार्यलाय में पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने प्रदेश की जनता को ठगा है. उन्होंने कहा राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, रिश्वतखोरी चरम पर है, सरकारी कार्यालयों में जनता का काम नहीं होता है. सरकार बनते ही सभी का हिसाब किया जाएगा. पलायन के मुद्दे पर उन्होंने कहा इसे रोकने के लिए प्रयास किया जाएगा, जिसकी योजना बनाई जा चुकी है, इसके साथ ही सभी बंद कारखानों को खुलवाया जाएगा, ताकि यहां के युवाओं को आपने ही राज्य में रोजगार मिले और उन्हें चेन्नई नही जाना पड़े. वहीं भाजपा के चक्रधरपुर विधानसभा प्रभारी मनोज सिंह के द्वारा कहा कि राष्ट्रीय पार्टी ही देश के साथ राज्य की विकास के बारे में सोच सकती है. हमारे प्रत्याशी शशि भूषण सामड जनता की सभी समस्याओं से रूबरू होते है और जनता से समन्वय बना कर रखते है. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के द्वारा जनता से किए गए पंचप्राण का जिक्र किया.

