Chakradharpur. बेहतर निबंध लेखन के लिए चक्रधरपुर रेलवे इंग्लिश मिडियम स्कूल के तीन बच्चों को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने सम्मानित किया. यह सम्मान कोलकाता में हिंदी पखवाड़ा पर आयोजित हिंदी निबंध व वाक प्रतियोगिता में बेहतर लेखन पर मिला. कोलकाता गार्डनरीच मुख्यालय में आयोजित हिंदी पखवाड़ा के पुरस्कार वितरण समारोह में रेल जीएम ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार प्रदान किया. 20 सितंबर को हिंदी पखवाड़ा पर दपू रेलवे राजभाषा विभाग द्वारा जोनल स्तरीय हिंदी निबंध व वाक प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. इसमें चक्रधरपुर, बंडामुंडा, झारसुगुड़ा, आद्रा एवं खड़गपुर के रेलवे स्कूलों के कक्षा 6 से 8 के बच्चों ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में कुल 6 बच्चे विजेता बने. इनमें चक्रधरपुर रेलवे स्कूल के 3 बच्चे शामिल हैं.
Chakradharpur News: रेल जीएम ने कोलकाता में चक्रधरपुर रेलवे स्कूल के तीन बच्चों को किया सम्मानित
Related tags :