Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Chakradharpur: बंदगांव और कराइकेला के सुदूरवर्ती क्षेत्र में अफीम की खेती को किया नष्ट, पुलिस-प्रशासन ने सब्जी की खेती करने की दी नसीहत

Chakradharpur. बंदगांव के सुदूरवर्ती क्षेत्र किता में, कराईकेला थाना के इंदुरुवा व कंकुवा अवैध अफीम की खेती व भंडारण को रोकने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई के साथ लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी के तहत मंगलवार को बंदगांव के किता क्षेत्र में छापेमारी की गयी. जहां जंगल में अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए लगभग 2 एकड़ में लगाए गए फसल को टैक्टर से से विनष्ट किया गया. कराईकेला थाना के इंदुरुवा तथा कंकुवा में 20 डिसमिल में लगे अफीम की फसल को नष्ट किया गया.

इस मौके पर थाना प्रभारी अंकित कुमार एवं दुर्गा शंकराचार्य मंडल ने कहा कि अफीम की खेती किसी भी दृष्टिकोण से फायदेमंद नहीं है. खेती करने वाले लोगों से अफीम तस्कर ओने पौने भाव में अफीम खरीद कर खुद धनवान हो रहे हैं और उन्हें केस मुकदमा में फंसना पड़ रहा है.उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि किसान तबके के लोग अफीम की खेती की जगह सब्जी की खेती करें और बिना किसी डर भय के मुनाफा कमाए.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now