Chakulia.चाकुलिया की कालियाम पंचायत के लताघर गांव में शुक्रवार सुबह दो भाई के बीच ज़मीन विवाद को लेकर कदाली से हमला कर बड़े भाई की छोटे भाई ने हत्या कर दी, जबकि भाभी को जख्मी कर दिया है. लताघर गांव निवासी लखन मांडीऔर पत्नी सोमवरी मांडी अपनी जमीन के लिए सिंचाई नाली बना रहा था, तो उसके छोटे भाई कुशल मांडी ने उसकी जमीन होकर नाली बनाने से माना किया. नहीं मानने से कुदाली छीन कर बड़े भाई लखन मांडी और भाभी सोमवार मांडी पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे घटना स्थल पर लखन मांडी (,70) की मौत हो गई.
वहीं सोमवारी मांडी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. सूचना पाकर श्यामसुंदरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल सोमवारी को इलाज के लिए भेज दिया. इधर, हमलावर घटना के बाद पुलिस के समक्ष सरेंडर हो गया है. घटना की सूचना पर घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी अजित कुमार कुजूर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं.