FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Chakulia: बच्चे से बिछड़ा हाथी पहुंचा चाकुलिया का लेदा गांव, घर में घुसकर खाया धान, बर्तन रौंदा, दहशत में ग्रामीण

Chakulia. बच्चे से बिछड़ा हाथी मंगलवार को चाकुलिया रेंज की बांकी पंचायत के लेदा गांव पहुंचा. हाथी ने गांव में बादल मुर्मू के घर में घुसकर धान खा गया. बर्तनों को रौंद डाला. सुबह 3 बजे हाथी घर में घुसा था. बुरुडीह वन समिति अध्यक्ष जोसेफ मुर्मू ने बताया कि घाटशिला रेंज के टिकरी गांव के आसपास 6 जनवरी (सोमवार) की रात लगभग 8 से 9 बजे एक हाथी को देखा गया. देर रात में हाथी किधर गया, इसकी जानकारी नहीं मिली. हाथी चाकुलिया रेंज में प्रवेश कर गया. वन विभाग के पदाधिकारी हाथी पर नजर रखे हुए हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now