
Chandil. चांडिल गोलचक्कर स्थित शिव मंदिर के सामने एनएच 32 पर बने तालाबनुमा गड्ढा को लेकर अब ल़ोड आंदोलित होने लगे हैं. बदहाल सड़क पर आए दिन हो रही दुर्घटना से लोग आक्रोशित होने लगे हैं. उक्त स्थान पर सड़क खतरनाक हो गया है. बरसात के समय सड़क पर पानी भर जाने से आवागमन करने वालों को गड्ढे का अंदाजा नहीं होता है और वे दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. सड़क की समस्या को देखते हुए शनिवार को ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के बैनर तले जिला सचिव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया. पत्र में बदहाल सड़क की मरम्मत के लिए अविलंब कार्रवाई करने की मांग की गई है.

