

Patna. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रतिनिधियों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की प्रचंड विजय पर उन्हें बधाई दी और राज्य में नई सरकार के गठन पर चर्चा की. उन्होंने विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर यह कहते हुए हमला बोला कि वे लोजपा (रामविलास) और मुख्यमंत्री कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू)के बीच “मतभेद होने का झूठा विमर्श” गढ़ रहे थे.
पासवान ने यहां संवाददाताओं से कहा, लोजपा (रामविलास) के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और राज्य में सरकार गठन पर चर्चा की. उन्होंने चुनाव से पहले राजग के सीट बंटवारे का जिक्र करते हुए कहा, मैं गठबंधन नेतृत्व का आभारी हूं. राजग ने हमारी पार्टी पर भरोसा जताया, जबकि हमारे पास बिहार विधानसभा में कोई विधायक नहीं था. लोजपा (रामविलास) ने राज्य में 28 सीटों पर चुनाव लड़ा और 19 पर जीत हासिल की.

उन्होंने यह भी दावा किया, “2020 में लोजपा (रामविलास) की चुनावी हार के कई जिम्मेदार थे. मैंने पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए संघर्ष किया. सत्तारूढ़ राजग ने शुक्रवार को बिहार में महागठबंधन को करारी शिकस्त देकर सत्ता बरकरार रखी, जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोगों में जबर्दस्त अपील की फिर पुष्टि हुई और कांग्रेस तथा इसकी सहयोगी राजद को गहरा झटका लगा.
राजग की विजय की व्यापकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसके दो प्रमुख घटक दलों भाजपा और जद(यू) ने अपने-अपने खाते की 101 सीट में से लगभग 85 प्रतिशत पर जीत दर्ज की. गठबंधन ने 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 200 से अधिक सीट पर जीत हासिल की और भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है.


