7 सितंबर को प्रकाशित लहर चक्र के समाचार को सिविल सर्जन ने गंभीरता से लेते हुए किया स्वास्थ्य केंद्र का दौरा l
7 सितंबर को लहर चक्र में समाचार प्रकाशित शीघ्र कार्रवाई नहीं, तो करेंगे सरायकेला-खरसावां सिविल सर्जन ऑफिस का घेराव साहिया से प्रकाशित किया गया थाl
जिसे सरायकेला-खरसावां जिले सिविल सर्जन द्वारा गंभीरता से लेते हुए आज गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर साहियाओ से मिलकर पूरे मामले की जानकारी लीl सहियाओ ने सिविल सर्जन के सामने जमकर हंगामा किया और अकाउंटेड सुनील कुमार को हर हाल में हटाने की मांग की ।साहिया स्वास्थ्य केंद्र के अकाउंटेंट द्वारा मानदेय भुगतान के एवज में घूस मांगे जाने से काफी आक्रोशित है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के हस्तक्षेप के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम भी जांच कर चुकी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार और अकाउंटेंट की मनमानी को लेकर यहां की सहियाओं ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर अकाउंटेंट की शिकायत की थी जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने जिले के सिविल सर्जन को जांच कर दोषी
अकाउंटेंट को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है।स्वास्थ्य
मंत्री के निर्देश के बाद 3 सदस्यीय जिला स्तरीय जांच कमेटी गम्हरिया सीएससी पहुंची. जहां जांच कमेटी के पहुंचते ही सहियाओं ने अकाउंटेंट और स्वास्थ्य केंद्र में
व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर हंगामा किया । बताया, कि
पिछले डेढ़ साल से प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है, जबकि जिला से फंड आवंटित हो चुका है।इसके अलावा जो प्रोत्साहन राशि उन्हें दिया जाता है, उसमें भी भारी कटौती की जाती है। बिल के अनुसार उन्हें प्रोत्साहन राशि नहीं दिया जाता है। इसके अलावा केंद्र में बच्चा जननेवाली महिलाओं को सरकारी प्रोत्साहन राशि भी नहीं दिया जाता है।यहां तक, कि जिस जगह पर गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया जाता है, वहां भी साफ-सफाई गर्भवती के परिजनों से कराया जाता है। इसके अलावा बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को भी प्रोत्साहन राशि नहीं दिया जाता है।
वहीं जांच टीम के सदस्य चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रदीप पति ने बताया कि अभी जांच चल रही है. रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंपा जाएगा. वही सहियाओ ने शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है, तो सिविल सर्जन ऑफिस का घेराव करेंगे। जिसे लहर चक्र के समाचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था ।ऐसी घोषणा के बाद आज सिविल सर्जन पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं
ए के मिश्र
7 सितंबर को प्रकाशित लहर चक्र के समाचार को सिविल सर्जन ने गंभीरता से लेते हुए किया स्वास्थ्य केंद्र का दौरा l
Related tags :