Jamshedpur. चक्रधरपुर डिवीजन के पोसैता के पास लिये जाने वाले मेगा ब्लॉक के कारण चार ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके तहत हावड़ा कांटाबाजी टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन, इतवारी टाटा इतवारी ट्रेन, चक्रधरपुर राउरकेला चक्रधरपुर मेमू और राउरकेला टाटा राउरकेला मेमू ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. 16 दिसंबर को पुणे संतरागाछी एक्सप्रेस, पुणे हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस और हावड़ा मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस को रिशिड्यूल किया गया है. बंगलुरु टाटा एक्सप्रेस ट्रेन कंट्रोल होकर संचालित की जायेगी.
Related tags :