

Indian Railway: चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली टाटा इतवारी, टाटा बिलासपुर, टाटा गुवा ,संबलेश्वरी, जनशताब्दी, इस्पात, उत्कल, साउथ बिहार सहित 18 एक्सप्रेस ट्रेनें अप और डाउन में 10 से 28 जून के बीच विभिन्न तिथियों में रद रहेंगी.

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुरुप गम्हरिया,सीनी अप एवं डाउन रेल लाइन में रेलवे मेगा ब्लॉक लेकर टीआरटी मशीन से रेल लाइन को दुरूस्त करने का कार्य करेगी. उक्त कई प्रमुख ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
जाने कौन-कौन सी ट्रेनें किन-किन तिथियों में रहेगी रद .
10, 17 और 24 जून को ट्रेन नंबर 18005 हावड़ा – जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस.
12, 19 और 26 जून को ट्रेन नंबर 18006 जगदलपुर – हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस.
11, 14, 18, 21, 25, और 28 जून को ट्रेन नंबर 18109 / 18110 टाटा – इतवारी – टाटा एक्सप्रेस.
11, 14, 18, 21, 25, और 28 जून को ट्रेन नंबर 12021 / 12022 हावडा – बड़बील – हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस.
11, 14, 18, 21, 25, और 28 जून को ट्रेन नंबर 68003 / 68044 टाटा – गुवा – टाटा मेमू.
11, 14, 18, 21, 25, और 28 जून को ट्रेन नंबर 68043 / 68044 टाटा – राउरकेला – टाटा मेमू.
11, 18 और 25 जून को ट्रेन नंबर 18113 टाटा बिलासपुर एक्सप्रेस.
12, 19 और 26 जून को ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस.
सीकेपी रेल डिविजन के निम्नलिखित ट्रेनें, शॉर्ट टर्मिनेशन के कारण इन स्टेशनों के बीच रहेंगी रद.
11, 14, 18, 21, 25, और 28 जून को ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर से टिटलागढ़ स्टेशनों के बीच रद रहेगा.
11, 14, 18, 21, 25, और 28 जून को ट्रेन नंबर 22862 कांटाबांजी हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला से हावड़ा स्टेशनों के बीच रद रहेगा.
निम्न ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण इन स्टेशनों में रद रहेंगी.
10, 17 और 24 जून को ट्रेन नंबर 18477 पुरी योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन भद्रक, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुड़ा स्टेशनों के बीच रद रहेगी.
15, 22 और 29 जून को ट्रेन नंबर ट्रेन नंबर 18478 योगनगरी ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण झारसुगुड़ा, राउरकेला, टाटा, हिजली, भद्रक स्टेशनों के बीच रद रहेगी.
10, 17 और 24 जून को ट्रेन नंबर 13288 आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्ति मार्ग से चलने के कारण गम्हरिया, टाटानगर, स्टेशनों के बीच रद रहेगी.
14, 21 और 28 जून को ट्रेन नंबर 13287 दुर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण गम्हरिया, टाटानगर, स्टेशनों के बीच रद रहेगी.
