Crime NewsJamshedpur NewsNational NewsSlider

Rail:सीकेपी डिवीजन के रेलवे अधिकारियों के संरक्षण में रेलवे की भूखंड पर बेधड़क चल रहा है अवैध स्क्रैप टाल

# देबुन बगान में रेलवे की भूखंड पर बेधड़क चल रहा अवैध स्क्रैप टाल, सीकेपी डिवीजन के रेलवे अधिकारियों पर संरक्षण देने का आरोप,
# ईडी और रेल मंत्रालय तक पहुंचा मामला, अब आरपीएफ करेगी जाँच ?
#भाजपा नेता अंकित आनंद ने उठाया मामला, दक्षिण पूर्वी रेलवे की आरपीएफ ने लिया संज्ञान

दक्षिण पूर्वी रेलवे चक्रधरपुर डिवीजन के अधिकारियों पर मिलीभगत से गोलमुरी के देबुन बगान में रेलवे भूखंड अतिक्रमण कराकर अवैध स्क्रैप टाल को संरक्षण देने का आरोप लगा है.

भाजपा नेता अंकित आनंद ने इस मामले में गुरुवार देर शाम ट्वीट करते हुए ईडी और रेलवे मंत्रालय तक शिकायत पहुंचाया है और संज्ञान लेकर इस संलिप्तता की जाँच कराने की माँग उठाई है.

मामला सामने आने के कुछ ही समय बाद दक्षिण पूर्वी रेलवे की आरपीएफ ने चक्रधरपुर डिवीजन की रेलवे पुलिस फ़ोर्स को मामले में त्वरित कार्यवाही का निर्देश जारी किया है.

उधर शिकायतकर्ता भाजपा नेता अंकित आनंद ने प्रवर्तन निदेशालय और रेल मंत्री अश्विनी वैश्वव से माँग किया कि सीकेपी डीआरएम के नेतृत्व में जाँच दल का गठन कर गोलमुरी के देबुन बगान में अवैध स्क्रैप टाल के विरुद्ध कार्रवाई का माँग उठाया था.

भाजपा नेता ने आरोप लगाया है की रेलवे सीकेपी डिवीजन के संपदा विभाग के कुछ अधिकारियों की संलिप्तता और संरक्षण में देबुन बगान में अवैध स्क्रैप टाल संचालित हो रहा है, जो की पूरी तरह से अवैध और गैर कानूनी है. अवैध कारोबार को स्थानीय सिदगोड़ा थाना का संरक्षण मिलता है.

इधर रेलवे भी अब देबुन बगान के अवैध स्क्रैप टाल के विरुद्ध जाँच शुरू करेगी. भाजपा नेता ने कहा की फिल्हाल वे जाँच का इंतेज़ार करेंगे. यदि रेलवे की जाँच सही दिशा में नहीं होगी तो वे उचित फोरम पर आपत्ति दर्ज करेंगे. जरूरत पड़ने पर उच्च न्यायालय में देबुन बगान में संचालित अवैध स्क्रैप टाल के खिलाफ़ परिवाद दायर करेंगे.

कुमार मनीष, 9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now