National NewsSlider

CLAT: क्लैट 2025 की काउंसिलिंग पांच चरणों में होगी, आज से करें आवेदन, सीट अलॉटमेंट 26 दिसंबर को

Ranchi. क्लैट 2025 के सफल विद्यार्थी बुधवार, 11 दिसंबर से काउंसिलिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे. प्रवेश परीक्षा में सफल विद्यार्थी देशभर के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए 20 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. इस वर्ष काउंसिलिंग पांच चरणों में होगी. पहले चरण की काउंसिलिंग के तहत पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट 26 दिसंबर को जारी होगी.

सीट फ्लोट व फ्रीज करने का मौका मिलेगा

काउंसिलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सीट फ्लोट व फ्रीज करने का मौका मिलेगा. सीट लॉक होने के बाद सीट फ्रीज करने वाले अभ्यर्थियों को संबंधित लॉ यूनिवर्सिटी में नामांकन लेना होगा. काउंसिलिंग के तहत दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट 10 जनवरी को, तीसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट 24 जनवरी को, चौथी सीट अलॉटमेंट लिस्ट 20 मई को और पांचवीं सीट अलॉटमेंट लिस्ट 29 मई को जारी की जायेगी.

काउंसिलिंग के माध्यम से विद्यार्थी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) रांची के बीए एलएलबी कोर्स में कुल 134 सीटों, झारखंड कोटा की 71 सीटों, बीबीए एलएलबी कोर्स में कुल 67 सीटों, झारखंड कोटा की 35 सीटों और मास्टर डिग्री कोर्स एलएलएम की कुल 67 सीटों व झारखंड कोटा की 35 सीटों का च्वाइस भर सकेंगे. सीट एलॉट होने पर विद्यार्थी दस्तावेज जांच की प्रक्रिया पूरी कर नामांकन ले सकेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now