Jamshedpur. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने बीते दिनों देर रात कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया. पहली बार झारखंड के चार विद्यार्थियों ने क्लैट यूजी के रिजल्ट में 99 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल किया है. रांची के दो अभ्यर्थी संस्कृति पाठक ने 97.5 परसेंटाइल व ऑल इंडिया रैंक 34 और सुनीत सनुराग ने 97 परसेंटाइल व एआइआर 53 के साथ टॉप 100 रैंक में अपनी जगह बनायी है. इसके अलावा टॉप 200 एआइआर में जमशेदपुर मानगो की कौशिकी पाठक को 159 वां रैंक मिला है.
एक दिसंबर को हुई थी परीक्षा
क्लैट 2025 की परीक्षा एक दिसंबर को संचालित हुई थी. रांची में प्रवेश परीक्षा के लिए तीन केंद्र – एनयूएसआरएल रांची, डीएवी गांधीनगर और डीएवी निरजा सहाय बनाये गये थे. क्लैट यूजी की दो घंटे की प्रवेश परीक्षा में पांच खंड में 120 प्रश्न पूछे गये थे. जबकि, कंसोर्टियम ने चार प्रश्न को फाइनल आसंर-की जारी करने के बाद हटाया और तीन प्रश्न के आंसर को बदला गया. इससे परीक्षा के 116 प्रश्नों पर विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया गया. टॉपर छात्र ने सर्वाधिक 103.5 अंक हासिल किया. जबकि, क्लैट पीजी में पूछे गये 120 प्रश्न में से आठ प्रश्न का आंसर फाइनल आंसर-की जारी करने के बाद बदल दिया गया. इससे परीक्षा में शामिल छात्र में से टॉपर को 80 अंक हासिल हुए.
आज जारी होगी काउंसिलिंग प्रक्रिया की जानकारी
इस वर्ष क्लैट के लिए देशभर से 75 हजार से अधिक विद्यार्थियों रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 96.33 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. इनमें सर्वाधिक 54 फीसदी महिला अभ्यर्थी, 43 फीसदी पुरुष अभ्यर्थी और नौ ट्रांसजेंडर थे. क्लैट यूजी और पीजी में सफल होने वाले विद्यार्थी अब क्लैट स्कोर के आधार पर देश की 26 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी समेत अन्य निजी लॉ यूनिवर्सिटी में नामांकन ले सकेंगे. कंसोर्टियम की ओर से सोमवार, नौ दिसंबर को नामांकन और काउंसिलिंग संबंधी आधिकारिक जानकारी शाम चार बजे जारी की जायेगी.