Jharkhand News

सीएम हेमंत केजरीवाल की पत्नी सुनीता से मिले, आप बोली, तानाशाही के खिलाफ ‘इंडिया’ एकजुट है

New Delhi. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. अरविंद केजरीवाल कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई इस बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि बातचीत सौहार्दपूर्ण रही और विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग” के मुद्दे पर चर्चा हुई.

उन्होंने आरोप लगाया, ‘वह (हेमंत सोरेन) और केजरीवाल दोनों ही भाजपा की दुर्भावना, बदले की राजनीति और विपक्षी नेताओं को लोकसभा चुनावों में प्रचार करने से रोकने के प्रयासों के शिकार हैं.

आम आदमी पार्टी (आप) ने इस मुलाकात का एक वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और इसे शीर्षक दिया, तानाशाही के खिलाफ ‘इंडिया’ एकजुट है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now