FeaturedJharkhand NewsSlider

CM हेमंत सोरेन पहुंचे रांची Smart City, मंत्रियों के आवासों को 15 जनवरी तक सौंपने का दिया निर्देश

Ranchi.झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज सोमवार को रांची स्मार्ट सिटी में राज्य सरकार के मंत्रियों के लिए बने नवनिर्मित आवास सहित पूरे आवासीय परिसर का निरीक्षण किया. सीएम ने निरीक्षण के दौरान नवनिर्मित आवास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने 15 जनवरी 2025 तक निर्माण कार्य पूरा कर लेने को कहा, ताकि मंत्रियों को उनका आवास आवंटित किया जा सके.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची स्मार्ट सिटी पहुंचे और आवासीय परिसर में बने क्लब हाउस, बैडमिंटन कोर्ट और पुलिस बैरेक इत्यादि का निरीक्षण कर सुविधाओं से संबंधित आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए. मुख्यमंत्री ने आवासीय परिसर में बच्चों के लिए खेलने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नवनिर्मित आवास एवं पूरे आवासीय परिसर के सभी कार्य 15 जनवरी 2025 तक पूरे कर लिए जाएं, ताकि मंत्रियों को आवास आवंटित किया जा सके.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now