Breaking NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

झारखंड चैंबर के कॉन्क्लेव में बोले सीएम- युवा स्टार्टअप शुरू करें, हम करेंगे सहयोग

  • रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित ‘सृजन’ स्टार्टअप कॉन्क्लेव

रांची .मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित ‘सृजन’ स्टार्टअप कॉन्क्लेव में शामिल हुए. यहां उन्होंने युवाओं से स्टार्टअप शुरू करने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार झारखंड में अधिक से अधिक रोजगार सृजन के लिए प्रतिबद्ध है. युवा स्टार्टअप शुरू करें. सरकार उनका सहयोग करेगी. सीएम ने कहा कि सरकार चाहती है कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेश हो. सीएम ने कहा कि देश का पहला फर्टिलाइजर इंडस्ट्री हो या माइनिंग इंस्टीट्यूट, सभी उद्योगों की जननी हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचईसी) की भी स्थापना यहीं हुई. धीरे-धीरे कई उद्योग-धंधे बंद हो गए. जिन उद्योगों का विस्तार होना चाहिए था, वे सिमटते चले गए. इस वजह से लोग बेरोजगार भी हुए. हमारी सरकार उद्योगों की ऐसी बुनियाद डालना चाहती है, जिसका लाभ लोगों को पीढ़ी-दर-पीढ़ी मिल सके

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now