Jamshedpur. जमशेदपुर समेत झारखंड में शनिवार को भी शीतलहर का प्रकोप जारी रहा और तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा और खूंटी में सबसे कम 5.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर सामान्य से कम तापमान रहा.
अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है तथा उसके बाद अगले तीन दिनों में तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. आईएमडी ने रविवार सुबह हल्के से मध्यम कोहरे और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है. छह और सात जनवरी को सुबह कोहरा छाया रहेगा और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.आठ और नौ जनवरी को मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है.