Jamshedpur. कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) माकपा की जमशेदपुर नगर इकाई ने गुरुवार को धालभूम अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद एसडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. इसमें केंद्रीय बजट, महंगाई, बेरोजगारी एवं स्थानीय जन मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया गया. जिला सचिव जेपी सिंह ने कहा कि राज्य विस्थापन आयोग का गठन नहीं किया जाने, स्थानीयता व नियोजन नीति के तहत युवाओं को रोजगार देने में विफलता, पेसा की नियमावली लागू नहीं करने और ग्रामसभाओं को दरकिनार किये जाने, सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर जल-जंगल-जमीन और खनिज की लूट चल रही है. मौके पर जेपी सिंह, जे मजूमदार, सईद अहमद, गुप्तेश्वर सिंह, मिंठू भट्टाचार्य, कमलेश सिंह सहित काफी संख्या में पार्टी के सदस्य मौजूद थे.

