Ranchi.कांग्रेस की झारखंड इकाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की पर गई कथित विवादित टिप्पणी के विरोध में 24 दिसंबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में ‘बाबासाहेब आंबेडकर सम्मान मार्च’ का आयोजन करेगी. पार्टी के एक नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पार्टी राज्यसभा में संविधान पर बहस के दौरान डॉ. बीआर आंबेडकर पर की गई उनकी हालिया टिप्पणी को लेकर शाह का इस्तीफा मांगेगी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामेश्वर उरांव ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, ‘भाजपा संविधान और इसके मुख्य निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान करती रही है. शाह की टिप्पणी से आंबेडकर की मानहानि हुई है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.’’
उन्होंने कहा कि पार्टी मंगलवार को रांची स्थित कांग्रेस मुख्यालय से मार्च निकालेगी. उन्होंने कहा, ‘पार्टी शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपेगी.’ पिछले हफ्ते राज्यसभा में संविधान पर बहस के दौरान शाह ने कहा था, ‘अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.’ शाह ने एक संवाददाता सम्मेलन करके कांग्रेस पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने और राज्यसभा में उनकी टिप्पणियों को ‘विकृत’ करने का आरोप लगाया था.