Breaking NewsFeaturedJamshedpur News

जमशेदपुर के राजेंद्र विद्यालय ने अभिभावकों को मैसेज भेज कर ट्यूशन फीस के अलावा अन्य फीस मांग कर जिला प्रशासन एवं शिक्षा मंत्रालय को दिया चुनौती ?? 

जमशेदपुर के राजेंद्र विद्यालय ने अभिभावकों को मैसेज भेज कर ट्यूशन फीस के अलावा अन्य फीस मांग कर जिला प्रशासन एवं शिक्षा मंत्रालय को दिया चुनौती ??

जमशेदपुर स्थित राजेंद्र विद्यालय के प्रिंसिपल ने अभिभावकों को मैसेज भेजकर 15 फरवरी तक, जनवरी, फरवरी,मार्च 2021 का ट्यूशन फीस के अलावा अन्य सभी फीस जमा करने के आदेश दिए हैं l  राजेंद्र विद्यालय द्वारा भेजे गए मैसेज  में साफ चेतावनी दी गई है  कि जिन बच्चों का  ट्यूशन फीस के अलावा अन्य फीस भी 15 फरवरी 2021 (जनवरी-फरवरी एवं मार्च 2021 के )जमा नहीं होगा , उनके रिजल्ट रोक दिए जाएंगे !

अभिभावक इस प्रकार के मैसेज पाकर लाचार एवं परेशान हैं l अभिभावक गण जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि से मिलकर राजेंद्र विद्यालय के एकतरफा फैसले पर उनका ध्यान आकृष्ट करा कर विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई कराने हेतु शीघ्र ही मिलने का फैसला  किए है l  राजेंद्र विद्यालय  का कहना है कि सरकार का सिर्फ ट्यूशन फीस लेने का आदेश 1 वर्ष के लिए था जो पूरा हो चुका है इसलिए अब स्कूल प्रबंधन अभिभावकों से ट्यूशन फीस के अलावा अन्य फीस भी वसूल रहा है l अब देखना है कि जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि जनता की समस्या के साथ कितना खड़ा रह पाता हैl

Share on Social Media