Breaking NewsFeaturedJamshedpur News

उपायुक्त सूरज कुमार के अथक ईमानदार प्रयास से साकची बाजार में अतिक्रमण के कारण जहां पैदल चलना मुश्किल था ,वहां अब दौड़ने लगी वाहन

पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त सूरज कुमार के अथक प्रयास  से अंततः sakchi बाजार अतिक्रमण मुक्त हो गया है l जिला प्रशासन के कई वरीय अधिकारी कुछ दिनों से sakchi बाजार के अतिक्रमण कारी पक्का दुकानदार एवं फुटपाथ दुकानदारों से   अतिक्रमण हटाने के लिए  ईमानदारी पूर्वक जूझ रहे थे l  पूर्वी सिंहभूम जिले के तेजतर्रार उपायुक्त सूरज कुमार के प्रयास से ही पक्का दुकानदार अपने दुकान के आगे लगे विज्ञापन पट ,पुतला एवं कैश काउंटर को अंततः पीछे करने के लिए विवश हुए l

ज्ञात हो कि sakchi बाजार के लगभग सभी अथवा यु बोले तो  अधिकांश पक्का दुकानदार अपने आवंटित दुकान क्षेत्र से कई गुना लंबाई- चौड़ाई एवं ऊंचाई बढ़ाकर  पक्का दुकान लगा रहे हैं l अगर जिला प्रशासन एवं टाटा स्टील इमानदारी पूर्वक जांच करें तो यह बात सामने आ सकता है कि  यहां के अधिकांश पक्का दुकानदार ,आवंटित क्षेत्रफल का कई गुना भूभाग पर अवैध रूप से विस्तार कर दुकान चला रहे हैं l   इस अतिक्रमण में सिर्फ दुकानदार ही नहीं परोक्ष रूप से  स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के कुछ लोग भी जरूर लाभान्वित हो रहे हैं ! जो जांच का विषय है l

ज्ञात हो कि यहां फुटपाथ दुकानदारों से एक व्यक्ति प्रतिदिन अवैध उगाही किया करता था ,जिसकी जानकारी sakchi थाना एवं अन्य जगह पर भी समाचार के माध्यम से दी गई पर उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बजाए सभी मौन दिखे l ऐसे में यह बात साबित नहीं हो पाया sakchi बाजार क्षेत्र में फुटपाथ बाजार का अवैध वसूली का पैसा कहां कहां जाता है ?और अवैध वसूली करता का  मुख्य संरक्षक कौन है?

Share on Social Media